#1 कोहली एकमात्र भारतीय टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने विदेश में दोहरा शतक बनाया है। उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है।
#2 विराट का निकनेम चीकू है। दिल्ली रणजी टीम में शामिल होने पर उन्हें दिल्ली के पूर्व कोच अजीत चौधरी ने यह नाम दिया था।
#3 विराट के पसंदीदा भोजन मटन बिरयानी और उनकी मां द्वारा पकाई गई खीर हैं।
#4 विराट कोहली फुटबॉल प्रेमी हैं, और वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने वाली एफसी-गोवा की टीम के सह-मालिक भी हैं।
#5 कोहली केवल फ्रांस से आयात किये जाने वाले एवियन नेचुरल स्प्रिंग पानी ही पीते हैं जिसकी कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है।
#6 विराट कोहली टेनिस की टीम UAE रॉयल्स और कुश्ती में बेंगलुरु योद्धा के मालिक है।
#7 जब वह केवल 23 वर्ष के थे तो वर्ष 2012 में उन्हें ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था ! उन्होंने अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी जीता है।
#8 कोहली एमआरऍफ़ कपनी हर साल 12 करोड़ रूपये देती है। यह डील 2025 तक है। कोहली एमआरऍफ़ का लोगो अपने बैट पर लगाते हैं।